Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया थाना के पत्थरपाड़ा मिर्जापुर गांव में दबंगों ने मचाया उत्पात।

सारस न्यूज़, पोठिया किशनगंज।

पोठिया थाना क्षेत्र के पत्थरपाड़ा मिर्जापुर गांव में दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया। आदिवासियों के करीब दो दर्जन झोपड़ीनुमा घरों में तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। आदिवासी महिलाओं एवं पुरुषों के विरोध करने पर, दबंगो ने उनकी जमकर पिटाई भी की। ईलाज के दौरान वासुदेव नामक एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी है। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को पुलिस- प्रशासन की मौजूदगी में जनता हाट स्थित शमशान घाट में शव की अंत्योष्टि कर दी गयी है। घटना रविवार के दोपहर उस वक्त की है जब पत्थरपाड़ा आदिवासी गांव की महिला एवं पुरुष अपने वृद्ध स्वजनों को घर मे छोड़ मजदूरी करने गए थे। जिसका लाभ उठाकर जमीन दखल करने के इरादे से दबंगो ने 40-50 की संख्या में, दो पिकअप वाहन से उक्त गांव में धाबा बोल दिया और आदिवासियों के झोपड़ीनुमा घरों को तोड़कर सामानों की लूटपाट शुरू कर दी। ईधर पोठिया थाना को सूचना मिलते ही कई पुलिस पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी दलबल के साथ अभिलंब मौके पर पहुँचे और स्तिथि को नियंत्रण में लिया। प्रशासन द्वारा घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी ठाकुरगंज भेजा गया जहाँ से सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना को लेकर पीड़िता कालोमनी पहान के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 110/23 दर्ज कर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपी जियाउल हक पिता अब्दुल अजीज साकिन बगरानी मिर्जापुर तथा शिवलाल पहान पिता अर्जुन पहान साकिन मटियागच्छ, थाना विधाननगर, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया है। घटना के बाद से पुलिस गांव में चौकसी बरत रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर, अंचल अधिकारी निश्चल प्रेम एवं प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा, पुअनि राजू कुमार तथा चिचुवाबाड़ी ओपी पहाड़कट्टा थाना, ठाकुरगंज थाना, कुर्लिकोर्ट थाना आदि के थानाध्यक्ष सशस्त्र- बल के साथ घटना स्थल पर स्तिथि को नियंत्रण करने में जुटे है।

घटना का कारण

पोठिया अंचल अंतर्गत राजस्व मौजा मिर्जापुर, थाना नंबर 113, खाता नंबर 54, खेसरा नंबर 2407 रकवा 1.72 एकड़ जमीन भू-बंदोबस्ती अभिलेख संख्या 138/1976-77 के द्वारा सुमरी पहान,चैती पहान व भूमरी पहान सभी पिता बदना पहान ग्राम मिर्जापुर को लालकार्ड बंदोबस्त प्राप्त है। उक्त बन्दोबस्तधारियो के मृत्य पश्चात वर्तमान में कुल 3 पुत्र, 3 पुत्री, 2 नाती, 2 नतनी एवं पति अर्जुन पहान (सुमरी पहान का पति) वारिशान दावेदार है। एक वारिशान सोमलाल पहान के द्वारा बागरानी मिर्जापुर निवासी अब्दुल जब्बार, एजाबुल हक एवं जियाउल हक को उक्त जमीन बिक्री कर दिया गया। जिसको लेकर अर्जुन पहान, कालोमनी पहान एवं मंगली पहान ने एक संयुक्त आवेदन बीते 26 दिसंबर 2022 को अंचल कार्यालय एवं थाना पोठिया को दिया और कहा कि अब्दुल जब्बार, एजाबुल हक एवं जियाउल हक द्वारा सोमलाल पहान को अपने पक्ष में लेकर कुल 1.72 एकड़ जमीन हड़पना चाहता है। लेकिन लाल कार्डधारियों के पक्ष में कोई ठोस कार्रवाई नही की गयी और ना ही राज्य सरकार के आदेश ऑपरेशन दखल देहानी का लाभ उन्हें दिलाया गया। तत्पश्चात कालोमनी पहान आदि ने अपने आवेदन की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिया। मामले में सुनवाई करते हुए अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा परिवाद में अंचल अधिकारी से प्रतिवेदन प्राप्त कर तथा कालोमनी पहान एवं सोमलाल पहान आदि का पक्ष सुनकर 15 मार्च 2023 को आदेश पारित कर दिया। जो वर्तामान दखलकार कालोमनी पहान के पक्ष में है। उक्त जमीन पर वर्तमान में 22 आदिवासी परिवारों का झोपड़ीनुमा घर बना था जिसे रविवार को तोड़फोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *