Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मनरेगा अन्तर्गत नवचयनित मेटों के प्रशिक्षण से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण- सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के निदेश के आलोक में अम्बेडकर भवन ( टाऊन हॉल) किशनगंज में सोमवार को मनरेगा अन्तर्गत नवचयनित मेटों के प्रशिक्षण से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण- सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ डीडीसी स्पर्श गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। उप विकास आयुक्त, किशनगंज स्पर्श गुप्ता द्वारा शुभारम्भ सम्बोधन में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में मेटों के दायित्व एवं कर्तव्य के विषय में व्यापक चर्चा की गयी एवं मेटों की भागीदारी से मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में होने वाले लाभ की भी चर्चा की गयी। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि चूँकि मेटों के चयन में महिलाओं की भागीदारी अधिकाधिक संख्या में रहने के कारण महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी सरकार का एक सफल प्रयास है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता से संबंधित सभी अवयवों की जानकारी दी गयी एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट के प्रबंधन, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय से संबंधित विषय पर जानकारी दी गयी। साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों से डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव से संबंधित उपयोगिता शूल्क संग्रहण में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित उपयोगिता शूल्क का उपयोग स्वच्छता संबंधी कार्यों में ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाना है। स्वच्छता अपनाने से घर, परिवार, समाज को होने वाले लाभ की भी चर्चा की गयी। इस हेतु आज से शुरू हो रहे दस दिवसीय व्यवहार परिवर्तन अभियान, स्वच्छता से समृद्धि में सभी की भागीदारी हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर डीआरडीए के निदेशक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, किशनगंज जिला अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधि, पंचायत रोजगार सेवक, जीविका तथा संकुल स्तरीय संघ के ऑफिस बियरर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *