• Tue. Dec 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के समाजसेवी निरंजन मोर के असामयिक निधन पर लोगों ने जताया शोक।

By

May 17, 2023 #निधन


सारस न्यूज, किशनगंज।


ठाकुरगंज में सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी भागीदारी निभाने वाले एक सच्चे समाजसेवी निरंजन मोर उर्फ नीरू (उम्र 57 वर्ष) का निधन मुम्बई के एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई। उन्होंने मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। वे बीते आठ माह से कैंसर जैसे लाइलाज बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी बीमारी के दौरान पूरा ठाकुरगंज शहर उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहा था। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। उनके स्वजनों ने बताया कि उनके पार्थिक शरीर को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद हवाई मार्ग से बुधवार को ठाकुरगंज लाया जाएगा। वहीं उनके निधन की खबर सुनते ही उनके घर पर नगरवासी सहित ग्रामीण इलाकों के लोगों का तांता लग गया। पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, राजद नेता मुश्ताक आलम समेत कई दिग्गज उनके आवास पर पहुंचे और पूरी तरह टूट चुके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया। सबके जुबान पर एक ही बात थी कि समाज के कार्यो में अग्रणी रहने वाला आज हम सभी को छोड़कर चला गया। जात- पात से ऊपर उठकर कार्य करने वाले समाजसेवी को हमने खो दिया।
मौके पर मौजूद देवकी अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को निरंजन मोर का पार्थिक शरीर ठाकुरगंज पहुंचेगा। उसके बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की जाएगी। उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार के सभी सदस्य ठाकुरगंज पहुंच गए हैं।
बताते चलें कि निरंजन मोर अपनी सकारात्मक सोच के कारण नगर के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाते थे। मुंबई में कार्यरत सीआरपीएफ के डीआईजी सह मृतक निरंजन मोर के मित्र प्रभात चंद्र झा ने कहा कि उनका पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा है। वह समाज के शुभचिंतक एवं सकारात्मक सोच के धनी व्यक्ति थे। उनका स्नेहिल व्यवहार हमेशा याद रहेगा। ऐसे व्यक्तित्व का जाना सचमुच में पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *