सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी बहादुरगंज नगर वासी काला पानी की सजा भुगत रहे हैं। नगर क्षेत्र सहित प्रखंड क्षेत्र के पानी में अत्यधिक आयरन आर्सेनिक व अन्य तत्व पाए जाने के कारण यह पानी पीने योग्य नहीं माना जाता है। परंतु मजबूरी वश नगर व प्रखंड वासी ऐसे पानी को पी रहे हैं एवं आयरन युक्त पानी पीने के कारण पेट संबंधीत बीमारीयों से ज्यादातर लोग ग्रसित हो रहे हैं। बहादुरगंज नगर पंचायत का गठन होने के बाद से ही स्वच्छ जल की मांग लोगों द्वारा उठाई जाती रही है, परंतु यहां के जनप्रतिनिधि चुनावी वादों की तरह बोलकर भूल जाते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में हर घर जल नल योजना की घोषणा से नगर एवम प्रखंड क्षेत्र के लोगों में एक आस जगी थी। परंतु इस योजना के चालू होने के बाद भी बहादुरगंज नगर की सूरते हाल में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। सनवेदकों के मनमाने तरीके से कार्य को किये जाने के कारण अबतक नल – जल योजना का कार्य पूर्ण होकर सुचारू रूप से चालू नही हो सका है।
इस सन्दर्भ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पूछने पर वे बताते हैं कि कार्य जल्द ही संपन्न हो जाएगा।
हालांकि स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों की माने तो नगर के कई वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य जोर शोर से शुरू तो किया गया था परंतु समय के साथ साथ काम की रफ्तार काफी धीमी होती चली गई। अभी भी कई वार्डों में पाइप लाइन का कार्य आधा- अधूरा ही किया गया है।
वहीं इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी अताउर रहमान से पूछने पर उन्होंने कहा कि लगभग सभी वार्डों मे कार्य पूर्ण हो चूका है जल्द की पम्प मेन को रखकर शुद्ध पेयजल सप्लाई कार्य करवाया जायगा।