Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला के स्कूलों व मदरसों के बच्चों का यूडीआईएसई प्लस में स्टूडेंट प्रोफाइल का आंकड़ा प्रविष्टि हेतु डीईओ ने दिया सख्त निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

यूडीआईएसई प्लस 2022-23 अन्तर्गत विद्यालयों द्वारा स्टूडेंट प्रोफाइल (एसडीएमएस) आंकड़ों की प्रविष्टि प्रारंभ नहीं करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने अंतिम चेतावनी दी है। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने संबंधित सरकारी, अनुदानित मदरसा व निजी विद्यालय के प्रधान एवं मदरसा के मौलवी को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त निजी विद्यालय, मदरसा व निजी विद्यालय का यूडीआईएसई प्लस 2022-23 अन्तर्गत स्टूडेंट प्रोफाइल (एसडीएमस आंकड़ों की प्रविष्टि विद्यालयों एवं मदरसों द्वारा किया जाना है। इस हेतु 15 मई 2023 अंतिम तिथि राज्य कार्यालय के द्वारा निर्धारित था परन्तु ऑनलाईन अनुश्रवण से ज्ञात हुआ है कि प्रखंडवार संलग्न सूची में अंकित विद्यालयों, मदरसों एवं निजी विद्यालय के द्वारा अद्यतन स्टूडेंट प्रोफाइल (एसडीमएस) आंकड़ों की प्रविष्टि पूर्ण नहीं किया गया है, जो अत्यंत ही खेदजनक है।जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने सभी विद्यालय प्रधान को अंतिम चेतावनी देते हुए 18 मई 2023 तक यूडीआईएसई प्लस 2022-23 अन्तर्गत स्टूडेंट प्रोफाइल (एसडीएमएस) आंकड़ों की प्रविष्टि कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित समय में आंकड़ों की प्रविष्टि पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित सरकारी, अनुदानित मदरसा व निजी विद्यालय के प्रधान एवं मदरसा के मौलवी के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई प्रारंभ करते हुए उच्चाधिकारी को विभागीय कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित की जायेगी। एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडीआईएसई) विकसित प्रणाली है जिसमें राज्य के सभी राजकीय व गैर-राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की समस्त प्रकार शैक्षिक सूचनाओं को संकलित कर कम्प्यूटरीकृत डेटाबेस का निर्माण किया जाता है। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जिला, प्रखंड, संकुल, विद्यालय की शैक्षिक स्थिति का आंकलन किया जाता है। यह स्कूली शिक्षा पर सबसे बड़ी प्रबंधन सूचना प्रणाली में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *