• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने टेढ़ागाछ प्रखंड व मनरेगा कार्यालय का किया निरीक्षण, त्रुटियों में सुधार के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने टेढागाछ प्रखंड कार्यालय एवं मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड मनरेगा कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजी वथा उपस्थिति पंजी आगत-निर्गत पंजी अवकाश पंजी, रोकड़ बही आदि का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में पायी गयी त्रुटियों के लिए लेखापाल, मनरेगा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को कड़ी फटकार लगाते उसे अविलम्ब परिमार्जन हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत सभी मनरेगा कर्मियों के साथ मनरेगा सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक कर मनरेगा अन्तर्गत सभी आयामों की पंचायतवार समीक्षा की गयी एवं निर्देशित किया गया कि मानव दिवस सृजन एवं मनरेगा के अन्य महत्वपूर्ण आयामों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। पुनः प्रखंड कार्यालय में आवास योजना से संबंधित पंजियों का जाँच करते हुए उसमें पायी त्रुटियों के निराकरण हेतु ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा आकपोखर पंचायत अन्तर्गत निर्मित अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, निजी भूमि पर निर्मित तालाब, वृक्षारोपण की योजना एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा निरीक्षित अपशिष्ट प्रबंधन इकाई को विभागीय मानक के अनुरूप अविलम्ब पूर्ण कराने, निजी तालाब के पास अधिष्ठापित सूचना पट्ट को ठीक करने के साथ-साथ अमृत सरोवर के कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ-साथ अन्य सभी संबंधितों को दिया गया।

इस अवसर पर डीआरडीए के निदेशक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी टेडागाछ, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) आदि सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *