Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नारी शक्ति संगठन सिलीगुडी द्वारा स्वास्थ्य व निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

नारी शक्ति संगठन सिलीगुडी द्वारा केशव गोस्वामी गोरिया मठ में सुबह 10 बजे से तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर एवं लायंस नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि उद्धघाटन कर्ता डॉक्टर, रजनी अग्रवाल (महाराजा हॉस्पिटल) एवं गोरिया मठ के महाराज माधव महाराज, सज्जन महाराज, लायन नीरज चौधरी, सभी संस्थायों के पदाधिकारीगण के उपस्थिति में रिबन खोलकर किया गया। इस रक्तदान शिविर में कई संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। टोटल 20 यूनिट ब्लड इस शिविर में कलेक्ट किया गया। इस शिविर में 144 लोगो को नेत्र जांच कराया गया 70 लोगो को निःशुल्क चश्मा दिया गया और 8 लोगो को मोतियाबिंद ऑपेरशन के लिए लायंस नेत्रालय में बुलाया गया।सभी सम्मानीय व्यक्तियों का नारी शक्ति संगठन द्वारा हार्दिक स्वागत ओर अभिनंदन किया गया। सबसे पहले नारी शक्ति संगठन की अध्यक्षा शशिकला बैद ने स्वागत भाषण द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।डॉ रजनी जी अग्रवाल को दुपट्टा उड़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सज्जन महाराज को खादा पहनाकर मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। तराई लायंस के चेयरमैन अनिल जी गोयल, ब्लड कैम्प के चेयरमैन कमल जी कुंडलिया, ब्लड दान करने के दानवीर अतुल जी झावर को खादा और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। लायंस नेत्रालय के अध्यक्ष लायंस मंजू जी चौधुरी एवं मंत्री जी को खादा पहनाकर मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। विशेष सहयोग के लिए मेघराज जी संदीप जी सेठिया एवं संगीता जी काला को खादा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी संस्थाओं के पदाधिकारी को खादा पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी डोनर को काली तुलसी का पेड़ को टब सहित दिया गया और सर्टिफिकेट देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। मंच संचालन नारी शक्ति संगठन की कर्मठ बहन रूपाजी पारीक द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। सभी बहनों ने जागरूकता के साथ सभी को धन्यवाद देते हुए अपना कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *