सारस न्यूज, किशनगंज।
भारत- नेपाल के बीच शुरू होने वाली ट्रेन सेवा का शुभारंभ दोनों देशों के प्रधानमंत्री द्वारा इसी माह किये जाने की संभावना है। रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि भारत – नेपाल के बीच शुरू होने वाली ट्रेन परिचालन को लेकर रेल प्रशासन ने तैयारी भी शुरू कर दी है। जल्द की इसकी तिथि भी तय हो जायेगी। ट्रेन सेवा बथनाहा (भारत) से बिराटनगर (नेपाल) के बीच शुरू होनी है।
इसकी कुल लंबाई 18.6 किलोमीटर है। इसमें भारतीय क्षेत्र में आठ किलोमीटर और नेपाल क्षेत्र में 10.6 किलोमीटर पड़ता है। बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक ( 8 किलोमीटर) काम पूरा हो चुका है। इस रेल खंड पर कई बार ट्रायल भी हो चुका है। नेपाल क्षेत्र में कुछ काम बाकी रहने की वजह से फिलहाल बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक ही ट्रेन सेवा शुरू होगी। 18.6 किलोमीटर के इस रेल परियोजना की शुरुआत 2011 में हुई थी। परियोजना को वर्ष 2017 तक पूरा करना था, मगर भूमि अधिग्रहण के पेच में फंसने के कारण यह परियोजना देर होती चली गयी।
मालूम हो कि इंडो – नेपाल रेल प्रोजेक्ट से जुड़े इंटी ग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन भी दोनों देश के प्रधानमंत्री ने 21 जनवरी 2020 को किया था।
भारत- नेपाल के बीच शुरू होने वाली ट्रेन सेवा इसी माह किये जाने की संभावना, दोनों देशों के प्रधानमंत्री द्वारा होगा शुभारंभ।
