सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत रेलवे गेट स्थित श्री श्री सिद्धपीठ काली मंदिर में मासिक अमावस्या के पावन अवसर पर फलहरिणी काली पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण व ढोल बाजे के साथ मां काली की पूजा अर्चना करते हुए विशेष पूजा और अनुष्ठान आयोजित की गई। मंदिर के पुरोहित मुन्ना पांडे ने मां की आराधना फल – फूल एवं महाभोग के साथ की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी। इसके बाद मां के भक्तजनों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पुरोहित मुन्ना पांडे ने बताया कि फलाहारिणी काली पूजा बंगाली कैलेंडर में ज्येष्ठ माह में देवी काली को समर्पित एक अत्यधिक शुभ दिन है। फलाहारिणी काली पूजा ज्येष्ठ महीने में अमावस्या के दिन आता है। मंदिर में देवी काली की विशेष पूजा की गई। इसके साथ साथ मां काली नाम संकीर्तन, अंजलि, आरती और भोग अनुष्ठान आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बलि प्रथा की जगह सब्जियां, गन्ने और कद्दू को काटकर देवी को अर्पित किया गया। पूजा के लिए एक विशेष प्रकार के कद्दू का प्रयोग किया जाता है, जिसे चालकुम्रा (ऐश लौकी) कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि फलाहारिणी शिक्षण के तांत्रिक विद्यालय में देवी काली का एक रूप है। कर्मों के फल को नष्ट करने के लिए काली के इस रूप की पूजा की जाती है। मां उनकी पूजा से सभी कर्म फल दूर कर देती हैं। इस प्रकार पृथ्वी पर कर्मों के कारण कोई पाप नहीं रहता है। यह पूजन बुरे कर्मों के प्रभावों का नाश करने वाली है।
वहीं उक्त धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सुजीत अधिकारी, नरेश ठाकुर, मोहितोष राहा, बच्चू मंडल, विकास विश्वास, अमर मंडल, रूपक कर्मकार आदि ने महती भूमिका निभाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रह पूजा अर्चना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।