सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत, वर्ष 2024 में अगली क्वाड बैठक की मेजबानी करने को तैयार है। जापान के शहर हिरोशिमा में ग्रुप ऑफ सेवन समिट (G-7 Summit) के मौके पर आयोजित क्वाड बैठक की शुरुआती टिप्पणी में पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी’।
पीएम मोदी ने क्वाड के सदस्यों अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस समूह का प्राथमिक उद्देश्य मुक्त, खुले, समृद्ध और समावेशी हिन्द – प्रशांत क्षेत्र के लिए काम करना है। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने हिस्सा लिया।