• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पंचायत उप निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण, जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की हुई ब्रीफिंग, 13 पदों पर 88 मतदान केन्द्रों में 53,658 मतदाता अपने मत का करेंगे प्रयोग।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह प्रभारी जिला पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता के निदेशानुसार अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार ने जिला परिषद सभागार में पंचायत उप निर्वाचन में प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया।

सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आवंटित कर्तव्य और दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। पीसीसीपी ईवीएम प्राप्त कर सीधे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर जाकर प्रीजाइडिंग अफसर को हस्तगत करायेंगे एवं मतदान की समाप्ति के उपरान्त सीधे निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम में लाकर रिसिविंग करायेंगे। इस अवधि में बीच में कहीं भी नहीं रूकेंगे। उन्होंने कहा कि किसी मतदान केन्द्र पर ईवीएम खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित गति से उसे रिप्लेस कराएंगे। सुनिश्चित कराएंगे कि ईवीएम मशीन के बज्रगृह में जमा होने के उपरान्त ही पीसीसीपी ओर सेक्टर दंडाधिकारी अपना स्थान छोड़ेंगे। बैठक में एडीएम ने जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06456 225152 सभी दंडाधिकारियों को मोबाईल में सेव करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के अन्दर धारा 144 लागू रहेगा। कोई भी उम्मीदवार अपना तम्बू नहीं लगायेंगे और भीड़ ईकट्ठा नहीं करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से भी लगातार सभी मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर रहेगी। एसडीपीओ गौतम कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लगातार सक्रिय रहकर मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष ढ़ंग से सम्पन्न करायेंगे। सभी चेक प्वाइंट पर लागातार सभी गाड़ियों को जाॅच करने का निर्देश दिया। इसके अलावे क्यूआरटी, मोटरसाईकिल पुलिस एवं विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है जो मतदान शुरू होने के पूर्व से ईवीएम मशीन के जमा होने तक लागातार सक्रिय रहेंगे। प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता ने कहा कि मतदान 25 मई 2023 को सुबह 07ः00 बजे से प्रारम्भ होगी जो 05ः00 बजे अप0 तक होगी। सभी प्रखंड और जिला परिषद सदस्य को मिलाकर कुल 13 पद के लिए मतदान 87 बूथ पर संपन्न होगा। ईवीएम के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। जिसमें जिला परिषद सदस्य (नि. क्षेत्र. सं. 17), ग्राम कचहरी पंच, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य का निर्वाचन होना है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता(लो शि नि) किशनगंज प्रमोद कुमार राम रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से आम जनता के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।मतदान के दिन संवेदनशील बूथ वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। नियंत्रण कक्ष द्वारा निगरानी की जाएगी। गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रहेगी। जोनल मजिस्ट्रेट 14, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट 5 प्रतिनियुक्त किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान के किए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे। पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। जिले के 88 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा। कुल 53658 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से सभी निर्धारित मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। सभी मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रभारी डीएम ने निर्देश दिया कि पंचायत उप निर्वाचन-2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मतदान के उपरांत 27 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना केंद्र पर सभी निर्वाचन क्षेत्र की मतों की गिनती होगी।

बैठक में निर्देश दिया गया है कि कि सभी मजिस्ट्रेट व्यक्तिगत रूप से अपने -अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का फिजीकल वेरिफिकेशन कर लें। बता दें कि निषेधाज्ञा प्रभावी होने के कारण बूथ के आसपास 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं हो सकते है। निर्वाचन समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रचार प्रसार, जुलूस पर पाबंदी लगा दी गई है। एमएमएस, चलचित्र आदि सभी तरह से निर्वाचन संबंधी बात जनता के बीच प्रदर्शन नहीं कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *