• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अपराध की रोकथाम व सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठाकुरगंज नगर क्षेत्र के होटलों, मंदिर व मस्जिद में पुलिस ने चलाया जांच अभियान।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को अपराध की रोकथाम, संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठाकुरगंज थाना व नगर क्षेत्र के होटलों, मंदिर व मस्जिद में ठाकुरगंज पुलिस ने जांच अभियान चलाया। जांच अभियान दल का नेतृत्व ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने किया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ठाकुरगंज पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के तहत होटलों, मंदिर, मस्जिद आदि स्थानों में भी दबिश दी गई। शहर के होटल वाटिका होटल, मल्लाहपट्टी स्थित हैप्पी स्टे होटल, केटीटीजी मुख्य मार्ग पर स्थित मस्जिद व हरगौरी मंदिर में जांच की गई। उन्होंने बताया कि होटल वाटिका एवं हैप्पी स्टे होटल में रुकने वाले लोगों की जांच की गई। इस दौरान हैप्पी स्टे होटल के प्रबंधक रुपेश कुमार से रजिस्टर लेकर खंगाला गया। होटल के गेस्ट रजिस्टर से आने जाने वालों की जानकारी ली गई। होटल संचालक एवं उनके कर्मी को बिना पहचान पत्र के किसी को भी व्यक्ति को नहीं ठहरने देने की हिदायत दी गई है।

उन्होंने यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए कि हर हाल में होटल संचालक आने वाले रजिस्टर में होटल में रुकने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें और सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं।
उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड एक तरफ नेपाल देश की सीमा से तो दुसरी ओर पश्चिम बंगाल राज्य से सटी हुई है, ऐसे में स्थानीय होटल में विदेशी नागरिक भी ठहर सकते है। जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को देना है। इस दौरान होटल संचालकों को हिदायत दिया कि होटल में कोई व्यक्ति शराब का सेवन न करें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा, विधि व्यवस्था को पुख्ता रखने, असामाजिक एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण, अपराध की रोकथाम आदि के मद्देनजर ही पुलिस ने यह चेकिंग अभियान चलाया है। यह अभियान निरंतर अंतराल में चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *