Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज रेल पैसेंजर्स एसोसिएशन के साथ एनएफ रेलवे की जोनल टीम ने की बैठक, ट्रेनों के विस्तार, डायवर्सन एवं ठहराव तथा सिलिगुड़ी में पिट लाइन निर्माण की उठाई मांग।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफ) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर एनएफ रेलवे के अधिकारी उक्त जोन अंतर्गत रेलयात्रियों की समस्याओं और मांगों को जमीनी स्तर पर समझने के लिए तथा यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से रेल यात्री संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को ठाकुरगंज रेल पैसेंजर्स एसोसिएशन के साथ बैठक करने जोनल टीम गुवाहाटी से बागडोगरा पहुंची।

बागडोगरा में हुई इस बैठक में सिलीगुड़ी जंक्शन-बागडोगरा-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रोड़ रेल सेक्शन के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान ठाकुरगंज रेल पैसेंजर्स एसोसिएशन द्वारा एनएफ रेलवे के स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच के जोनल कमांडेंट गुलजार सिंह को एक मांग पत्र सौंपा गया।
ठाकुरगंज रेल पैसेंजर्स एसोसिएशन के सचिव अरविंद अग्रवाल ने बताया कि दार्जिलिंग मेल के हल्दीबाड़ी एक्सटेंशन को रद्द कर इसे सिलीगुड़ी से बागडोगरा- ठाकुरगंज के रास्ते चलाए जाने की मांग की गई। किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस के ठाकुरगंज के रास्ते सिलीगुड़ी तक विस्तार की मांग की गई। इसके साथ ही एनजेपी- दिल्ली एक्सप्रेस, एनजेपी- उदयपुर एक्सप्रेस, कामाख्या- एलटीटी एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस के बागडोगरा- ठाकुरगंज के रास्ते डायवर्सन की मांग की गई। वर्तमान में ठाकुरगंज के रास्ते चल रही पहाड़िया एक्सप्रेस तथा चेन्नई एक्सप्रेस के ठाकुरगंज ठहराव तथा पहाड़िया एक्सप्रेस को प्रतिदिन परिचालित करने की मांग भी की गई। इसके साथ ही बरौनी–अहमदाबाद एक्सप्रेस के सिलीगुड़ी तक विस्तार की मांग की।
वहीं एसोसिएशन ने सिलिगुड़ी से नई ट्रेनों को चलाने के उद्देश्य से पिट लाइन के निर्माण की मांग की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश जैन ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत के नहरलगून, अगरतला, सिलचर, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी की ओर से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में इधर के यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता हैं। इसलिए सिलीगुड़ी जंक्शन से मुंबई, सिकंदराबाद, अमृतसर, बंगलोर आदि बडे़ शहरों की नई ट्रेनों के परिचालन की मांग की। इसके अलावा सिलीगुड़ी-ठाकुरगंज- अलुआबाड़ी रोड रेलखंड के प्राथमिकता के आधार पर डबलिंग, एनजेपी- रंगापानी- बागडोगरा मिलिट्री लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने सहित कुछ अन्य मांगें रखी गई। ने बताया कि ये मांगपत्र जोनल मुख्यालय तथा रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा, जहा संबंधित विभागों द्वारा आगे की कारवाई की जाएगी।

इस बैठक में एनएफ रेलवे के स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच के जोनल कमांडेंट गुलजार सिंह ने आश्वस्त किया कि ये मांगपत्र जोनल मुख्यालय तथा रेलवे बोर्ड के पास भेजा जाएगा तथा जिस पर संबंधित विभागों द्वारा आगे की कारवाई की जाएगी। वहीं रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से गुलजार सिंह के अलावा ए मजूमदार, एस सिंह, एस दत्त सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *