सारस न्यूज, किशनगंज।
विगत 5 मई को नेपाल में भूस्खलन में मरने वाले दिघलबैंक पंचायत के सभी चार युवकों के परिजनों को पंचायत के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना अन्तर्गत तीन-तीन हजार रुपये का चेक दिया गया। चेक वितरण पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने किया। इस अवसर पर पंचायत सचिव शशिकांत कुमार भी उपस्थित थे। बताते चलें कि पिछले 5 मई को नेपाल के फिक्कल में भूस्खलन के कारण दिघलबैंक के चार युवकों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है एवं श्रम विभाग की ओर से भी सभी मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मिलना है। दिघलबैंक प्रखंड के अंचलाधिकारी अबु नसर ने बताया कि उक्त चारों युवक का मृत्यु प्रमाणपत्र एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली राशि मृतक के परिजनों को मिल जाएगी।