सारस न्यूज, किशनगंज।
कुर्लिकोट पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में पीड़िता के पति शाहबाज को गिरफ्तार कर किशनगंज कारावास भेज दिया है। आरोपी को उसके घर से बृहस्पतिवार को देर रात गिरफ्तार किया गया था।
इस संबंध में कुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि मामला पीड़िता के भाई हमीरुद्दीन ने 23 मई को दर्ज करवाया था।
दर्ज मामले में बताया गया है कि कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत चमकियाभिट्ठा गांव की शाहीन की शादी कौआभिट्ठा गांव के शाहबाज के साथ कुछ माह पहले ही हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले शाहीन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। दहेज नही देने पर 22 मई की रात को उसके साथ मारपीट की गई। जिससे शाहीन बुरी तरह जख्मी हो गयी। जख्मी हालत में पीड़िता का इलाज ठाकुरगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इलाज किए जाने के बाद पीड़िता के भाई हमीरुद्दीन ने क़ुर्लिकोट थाने में मामला दर्ज करवाया।
थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि पुलिसिया जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपी पति को गुरुवार को देर रात गिरफ्तार कर, शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
