शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी एवं आरपीएफ जवानों के द्वारा दो व्यक्ति को चोरी के मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार। उक्त मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म नंबर 2 में घूम रहा था। जिसकी गतिविधियों पर जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों को शक हुआ और दोनों व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे जिसके बाद जवानों ने उसे पकड़ लिया एव तलाशी के क्रम में संतोष साहनी उम्र (32) उत्तम कुमार पासवान उम्र (26) दोनों भीमवालिस थाना ठाकुरगंज निवासी के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद हुआ बरामद मोबाइल फोन के बारे में उक्त गिरफ्तार व्यक्ति से पूछने पर दोनों ने मोबाइल चोरी का बताया एवं स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने की फिराक में था। जिसे समय रहते ही आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने पकड़ लिया उन दोनों व्यक्ति के विरुद्ध 414 भा० द० वि० रेल थाना कांड संख्या 34/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उक्त कार्रवाई में जीआरपी के थाना अध्यक्ष आरपीएफ के जवान इत्यादि शामिल थे।