Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया चेक पोस्ट पर 09 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, बस से लेकर आ रहे थे शराब।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

गलगलिया मधनिषेध चेक पोस्ट स्थित एन एच 327ई पर गलगलिया उत्पाद विभाग के प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार व गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में बिहार के सीमा से सटे पश्चिम बंगाल की सीमा की और से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया रहा था। उसी दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही एक बस को रोक कर तलाशी ली गई। उसमे सवार दो व्यक्ति शराब के नशे में थे जबकि पूरे बस की तलाशी ली गई तो दो छोटे छोटे बैग से 12 बोतलो में 9 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। यह शराब बस में सवार दो व्यक्ति बंगाल से लेकर आ रहे थे। उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम लूडो पासवान, पलटन पासवान दोनों साकिंन झाला चुरली पंचायत, थाना कुर्लिकोट जिला किशनगंज निवासी बताया गया। दोनो युवकों के विरुद्ध बिहार मधनिषेध अधिनियम के सुसग्त धाराओं 30ए और 37 के साथ उत्पाद थाना किशनगंज में 704/23 के तहत मामला दर्ज करते हुए सोमवार को दोनो को न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया। वहीं दो व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में भी पकड़ा गया जिसे जुर्माना के लिए न्यायालय में पेश किया गया। इस अभियान चेक पोस्ट पर तैनात मधनिषेध प्रभारी एएसआई अमरजीत कुमार, एएसआई राजेश कुमार के साथ थाना के पुलिस बल के अलावे होमगार्ड के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *