• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डब्लुपीयु भवन निर्माण को लेकर बीडीओ सख्त।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

टेढागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगाव पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत पंचायत में बीडीओ गन्नोर पासवान पंचायत सचिव बालकृष्ण पासवान प्रखंड स्वच्छता सामान्यक जितेंद्र मंडल ने संयुक्त रूप से कचरा प्रबंधन के रखाव हेतु डब्लू पीयू भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया। बीडीओ ने बताया कि पंचायत में प्रति परिवार दो डस्टबिन का वितरण किया जाएगा।

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु डब्लुपीयु के निर्माण को लेकर भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया। स्वच्छता को लेकर कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए एक जगह कचरा इकट्ठा कर इससे जैविक खाद सहित अन्य ऊपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जाएगा। बीडीओ ने बतया कि 12 पंचायतों में अब तक डब्लूपीयु भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। बैगना, खानियाबाद, कालपीर पंचायत मे डब्लूपीयु भवन के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

मालूम हो कि डब्लूपीयु भवन को लेकर प्रभारी जिला पदाधिकारी काफी सख्त हैं और इसी को लेकर बीडीओ गन्नौर पासवान लगातार अलग- अलग पंचायतों में हो रहे भवन र्निमान कार्य का जायजा ले रहे हैं। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को 15 दिन के अंदर डब्लुपीयु भवन पूर्ण करने का आदेश दिया है। इस अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक जितेंद्र मंडल ने कहा कि सरकार ने सबसे पहले सफाई हेतु शौचालय निर्माण कराया है, जिससे आम जगह पर गंदगी न फैले और इसके साथ- साथ कचरा प्रबंधन का कार्य प्रगति पर है। कचरा प्रबंधन से अनेक फायदे हैं। हर जगह कूड़ा फेंकने से बचना है। इसके लिए सरकार की तरफ से प्रत्येक परिवार में कचरा प्रबंधन के लिए मुफ्त डस्टबिन वितरण किया जाना है। इसमें वार्ड के दो स्वच्छता र्कमी स्वच्छता पर्यवेक्षक को रखने का प्रावधान है और इससे गांव में रोजगार भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *