सारस न्यूज़, किशनगंज।
सिलीगुड़ी में बुधवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है । घटना फांसीदेवा ब्लॉक के निकरगछ गांव की है। इस घटना से इलाके में तनाव देखा गया। मृतक का नाम मोहम्मद असिन ( 55 ) है। बताया गया कि फूलबाड़ी के जोटियाकली निवासी अमीना खातून की शादी मृतक के बड़े बेटे मोहम्मद मंसूर से हुई थी। 3 साल तक सब ठीक चला। उसके बाद पारिवारिक विवाद के चलते अमीना खातून अपने पिता के घर चली गई। जिसके बाद अमीना खातून ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पति व ससुराल के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अमीना खातून के परिवार ने पैसे की मांग भी की। इसी बात को लेकर मोहम्मद असिन मानसिक तनाव में थे। घरवालों ने आज सुबह घर के अंदर मोहम्मद असिन को फंदे से लटका पाया और इसकी सूचना फांसीदेवा थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी।