Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड में बीईओ शीला कुमारी ने किया समर कैंप का उद्घाटन।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटियारी में समर कैंप का उद्घाटन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानशिक्षक, स्वयंसेवक, सहायक शिक्षक एवं बच्चे मौजूद थे। इधर प्रखंड क्षेत्र के अन्य केंद्रों में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह केआरपी टेढ़ागाछ, प्रथम सीआई एम शिव कुमार यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाला चरघारिया, मध्य विद्यालय मटियारी, मध्य विद्यालय शीशागाछी के प्रधानाध्यापक एवं स्वयंसेवकों ने अलग अलग समय में उपस्थित होकर समर कैम्प का शुभारंभ किया। जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान बताया गया कि समर केम्प 01 जून 2023 से 30 जून 2023 तक चलेगा। इस समर कैंप में 6 एवं 7 वर्ग के वैसे बच्चे जिनको अभी भी पढ़ने और सामान्य गणित करने में कठिनाइयां है, उन बच्चों के साथ 01 जून से 30 जून तक समर कैंप का संचालन किया जाएगा। इस दौरान बताया गया कि रोजाना 10 मिनट खेल, 20 मिनट कहानी वाचन, 15 मिनट ध्वनि संबंधित गतिविधियां, 15 मिनट शब्दकोश 10 मिनट आज का सवाल और शनिवार को कहानी पर रोलप्ले करवाया जाएगा। मौके पर शिक्षा पदाधिकारी सह केआरपी महोदया ने सभी संबंधित प्रधानाध्यापक एवं स्वयंसेवकों को सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *