सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) पौआखाली में नए कोल्ड चेन सिस्टम का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार एवं सीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। सिस्टम में लगाए गए एक नए डीप फ्रीजर जिसे आउटसोर्स के जेनरेटर से जोड़ा गया ताकि फ्रीजर चौबीस घंटे चलता रहे। वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में नए कोल्ड चेन सिस्टम लगने से इसके आसपास 12 सब हेल्थ सेंटर के स्वास्थकर्मियों को समय पर अपने अपने केन्द्रों में वैक्सीन पहुंचाने में सुविधा होगी और लाभार्थियों को सुबह आठ बजे से ही केन्द्रों पर वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगा।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड के सभी सब हेल्थ सेंटर के एएनएम को वैक्सीन लाने लंबी दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज जाना पड़ता था। जिससे काफी समय लगता था और आमलोगों तक वैक्सीन पहुंचाने में देर हो जाती थी। अब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में कोल्ड चेन स्टोरेज (शीत श्रृंखला कक्ष) लगने से नगर पंचायत पौआखाली, भोलमारा, सरायकुड़ी, रसिया, पैकपाड़ा, छत्तर कठारो, खानाबाड़ी, बंदरझूला, जियापोखर, मालिनगांव, कादोगांव एवं डुमरिया कुल 12 हेल्थ सेंटर को समय से वैक्सीन की आपूर्ति की जा सकेगी।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज से इन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य संपादित कराने में कठिनाई उत्पन्न होती थी। पौआखाली में अब कोल्ड चेन स्टोरेज स्थापित होने से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को ससमय गुणवत्तापूर्ण वैक्सीन का लाभ दिलाने में स्वास्थ्य कर्मचारियों को सहुलियत होगी।
वहीं इस मौके पर बीएचएम बसंत कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी मो एजाज, बीसीएम कौशल कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी मो एजाज अंसारी, एपीएचसी पौआखाली के मेडीकल ऑफीसर सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजुद थे।