सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दामूटोला बैगना वार्ड 13 मे अचानक पुवाल के ढेर मे आगलगी की घटना घटित हो जाने से पुरे गावं मे अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। जहाँ ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आग की तेज लपटों पर काबू पाया जिससे की एक बड़ी घटना होते होते बच गई। आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका। आगलगी की घटना घटित होने से मो महबूब आलम का पुवाल का ढेर बुरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गया है।