सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गलगलिया से अररिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327ई फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य कर रही जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के टीम लीडर आर एन झा, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर राम गोपाल राणा, प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार सिंह, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर नोपा राम, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेश कुमार सिंह, सेफ्टी मैनेजर सत्येन्द्र कुमार के द्वारा सड़क किनारे पौधारोपण कार्यक्रम कर आस-पास के लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आग्रह करते हुए सुझाव दिए गए। इस अवसर पर कम्पनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर राम गोपाल राणा ने बताया कि कम्पनी पर्यावरण को लेकर हमेशा सजग रहती है और हर साल पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन करती है। कम्पनी के सेफ्टी मैनेजर सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि अभी तक कंपनी के द्वारा इस राष्ट्रीय राजमार्ग में 5000 से अधिक पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा चुका है और आगे भी निरंतर किया जाएगा। इस मौके पर कंपनी के शंकर लाल खनदोई, उपेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, पवन कुमार, नंद गोपाल मित्रा, धर्मेंद्र कुशवाहा, रोहित सिंह सहित सहयोगी टीम के अन्य सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे।