सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकपुर पंचायत के जालमिलिक गांव से 14 वर्षीय बालक आठ दिन पहले अपने घर से लापता हैं। जिसका सुराग न तो अब तक बच्चे के स्वजन को मिल पाया है और न पुलिस को। लापता बालक मो समीर के स्वजन का रो – रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मो समीर कनकपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 जालमिलिक गांव में अपने बडे़ भाई मो रिजवी अली के साथ रहता था। मो समीर के बड़े भाई मो रिजवी अली के अनुसार आठ दिन पहले उसका छोटा भाई मो समीर अचानक घर से गायब हो गया। घर से गायब होने की जानकारी के बाद बड़े भाई द्वारा आसपास के इलाके में खोजबीन की गई लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। लापता होने से संबंधित मामले को ले मो रिजवी अली ने ठाकुरगंज थाना में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। मो समीर के बड़े भाई ने बताया कि मो समीर के गायब होने पर अपने स्तर से काफी खोजबीन की। उसके बाद उन्होंने पुलिस और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन व चाइल्डलाइन ठाकुरगंज की टीम को भी इसकी सूचना दी। इस संबंध में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के जिला परियोजना समन्वयक मुजाहिद आलम ने बताया कि उक्त मामले की सूचना मिलने के बाद तुरंत स्थानीय थाना में पीड़ित स्वजन के द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। मामले को लेकर टीम विभागीय कार्रवाई में जुटी हुई है।