सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
6 जून 1674 – आज के दिन क्षत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था.
6 जून 1752 – भयंकर आग लगने के कारण मोस्को में करीब 18,000 जलकर राख हो गए थे.
6 जून 1808- नेपोलियन के भाई जोसफ को आज ही के दिन स्पेन का राजा बनाया गया था.
6 जून 1916 – अमेरिका के ईस्ट क्लीवलैंड में महिलाओं को वोट का अधिकार दिया गया।
6 जून 1929 – अभिनेता, राजनेता और समाजसेवक सुनील दत्त का जन्म पश्चिमी पंजाब के झेलम (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था.
6 जून 1966 – अमरीका के मिसिसिपी विश्वविद्यालय में रंगभेद के ख़िलाफ आवाज़ उठाने वाले पहले अश्वेत मानवाधिकार कार्यकर्ता, जेम्स मेरिडिथ पर एक व्यक्ति ने गोलियां चलाईं.
6 जून 1981 – बिहार की बाघमती नदी में एक ट्रेन गिर गई जिससे उसमें सवार 1000 लोगों में से क़रीब 800 की मौत हो गई.
6 जून 1993 – मंगोलिया का पहला प्रत्यक्ष राष्ट्रपति चुनाव हुआ था.
6 june 1995 – पाकिस्तान में बाल अपराधियों को कोड़े मारने अथवा उनकी फ़ांसी की सज़ा प्रतिबंधित की गई।
6 जून 1997 – बैंकॉक में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं थाईलैंड ने ‘बिस्टेक’ नामक आर्थिक सहयोग समूह का गठन किया।
6 जून 2001 – शाही पर गोलियाँ दीपेन्द्र ने ही चलाई थीं, प्रत्यक्षदर्शी रिश्तेदार राजीव शाही का प्रेस में बयान।
6 जून 2002 – इस्रायली सेना ने रामल्ला में फ़िलिस्तीनी नेता यासिर अराफात के मुख्यालय पर हमला किया।
6 जून 2004 – भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का निधन।
6 जून 2005 – ईरान गैस पाइप लाइन योजना पर भारत और पाकिस्तान में सहमति।
6 जून 2007 – दक्षिण अफ़्रीका की नस्ल विरोधी नेता विनी मैडिकिजेला मंडेला के कनाडा प्रवेश पर रोक।
6 जून 2008 -कर्नाटक में बी. एस. येदयुरप्पा की अगुवाई वाली बीजेपी की पहली सरकार ने विश्वास मत हासिल किया।