• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भवन निर्माण विभाग व बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा कार्यान्वित जिला के 9 योजनाओं का किया गया शिलान्यास व उद्घाटन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भवन निर्माण विभाग एवम बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा कार्यान्वित राज्य के विभिन्न जिलांतर्गत 18 विभागो की 83 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। किशनगंज जिले के कई योजनाओं का भी उद्घाटन  एवं शिलान्यास हुआ।
समाहरणालय स्थित एनआईसी वीसी रूम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवम जन प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित होकर कार्यक्रम में वर्चुअल सहभागिता सुनिश्चित की गई। जिला अंतर्गत भवन निर्माण निगम द्वारा क्रियान्वित होने वाली 4 योजनाओं, किशनगंज अंचल के दौला पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल निर्माण कार्य, भारतीय खेल प्राधिकरण (विशेष खेल प्रशिक्षण केंद्र) का 100 शैय्या ब्वॉयज हॉस्टल का निर्माण कार्य, मंडल कारा किशनगंज में 30 क्षमता वाले पुरुष कक्षपाल बैरक का निर्माण कार्य तथा 20 क्षमता वाले महिला कक्षपाल बैरक का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त भवन निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण 3 योजनाओं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की 100 शैय्या वाले बालिका छात्रावास , टेढ़ागाछ अंचल के मटियारी पंचायत में तथा किशनगंज अंचल के पिछला पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण पूर्ण होने के पश्चात उद्घाटन किया गया।
 साथ ही, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम, पूर्णिया द्वारा क्रियान्वित व पूर्ण दो योजनाओं 720 आसन वाले अनुसूचित जनजाति +2 बालिका उच्च विद्यालय और खेल भवन सह व्यायामशाला का उद्घाटन किया गया।
एनआईसी में अपर समाहर्त्ता, अनुज कुमार के नेतृत्व में पटना संकल्प भवन से मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों द्वारा हो रहे उद्घाटन एवं शिलान्यास सत्र में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा भवनों के मेंटेनेंस और शिलान्यास वाली योजनाओं के ससमय पूर्ण करने एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एडीएम (पीजीआर) प्रमोद कुमार राम, वरीय उप समाहर्त्ता – सह- उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सुबोध कुमार एनआईसी कक्ष में तथा विभागीय सहायक अभियंता व कनीय अभियंता निर्माण स्थल पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *