
सारस न्यूज सिलीगुड़ी।
अवैध रूप से बालू की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए खोरीबाड़ी पुलिस ने बालू से लदे एक डंपर को जब्त किया है। इस घटना में डंपर के चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम हरिशंकर राय (40) है। वह सिलीगुड़ी संलग्न शालूगाड़ा इलाके का निवासी है। खोरीबाड़ी पुलिस ने बंगाल – बिहार सीमा के चक्करमारी में चेकिंग के दौरान बालू लदे एक डंपर को रोका। बाद में डंपर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।