सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भक्तिनगर थाना की पुलिस ने मादक प्रदार्थ गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के नाम नूरजहां बेंगम उर्फ बाजी ( 30 ), बरूण राय ( 33 ), समीर सरकार ( 35 ), प्रशांतो दे ( 30 ) और मोहम्मद अहेनमैन ( 30 ) है। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को भक्ति नगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने ईस्टर्न बाइपास इलाके में अभियान चलाकर इस मादक कारोबार का भंडाफोड़ किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नूरजहां बेगम विगत कुछ वर्षो से बाजी के नाम से परिचित है। वो ब्राउन शुगर के साथ ही जहरीला मादक प्रदार्थ समाज के कोने – कोने में पहुंचाने का काम कर रही थी। इसके लिए उसने एक गिरोह भी तैयार कर रखा था। इस बीच एक बार फिर बाजी अपने चार साथियों के साथ नशीले इंजेक्शन बिक्री करने के लिए ईस्टर्न बाइपास इलाके पहुंची थी। लेकिन उसे पकड़ने के लिये पुलिस पहले से ही घात लगाकर बैठी थी। इधर, जैसे ही बाजी और उसके साथी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अभियान चलाते हुए पहले उनकी स्कूटी की तलाशी ली। तलाशी लेने के क्रम में दो स्कूटी की डिक्की के अंदर से 210 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। इसके अलावा 7 हजार रूपये भी बरामद किए गए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को उन्हें जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।