• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत  नवगठित पौआखाली नगर पंचायत के सभी 13 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं उत्सव के वातावरण में मतदान जारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी(नगरपालिका) – सह – जिलाधिकारी श्री स्पर्श गुप्ता के द्वारा मतदान प्रक्रिया का जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। पौआखाली नगर पंचायत में वरीय पदाधिकारी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में लगातार भ्रमणशील है। जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान की पल-पल की गतिविधियों की जानकारी नगर निकाय से ली जा रही है। साथ ही, आयोग स्तर से सभी बूथ पर लगे वेब कैमरा के माध्यम से सीधा निगरानी हो रही है।
सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जांच भी जारी है। असामाजिक एवं उपद्रवी तत्व पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही है।
जिले के वरीय अधिकारी प्रातः से ही मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी 13 मतदान केंद्र पर जिला नियंत्रण कक्ष सीधा नजर बनाए हुए है।
गौरतलब हो कि प्रातः 7 बजे सभी मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके पूर्व सभी बूथ पर मॉक पॉल भी किया गया है। शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान जारी है। पूर्वाह्न 11 बजे तक 40% से ऊपर मतदाता मतदान कर चुके है। इसमें महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *