सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बगीचा हाट वार्ड 12 मे अचानक पुआल के ढेर मे आग लगने से पूरे गावं मे अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। जहाँ आग की भीषण तेज लपटों मे तीन पुआल का टाल एवं एक जलावन घर जलकर पूरी तरह जलकर राख मे तब्दील हो गया। हालाँकि आग की भीषण तेज लपटों को देख स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सुचना फायर ब्रिगेड की टीम को उपलब्ध कराई गई। जहाँ सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भीषण आग की लपटों पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाने के सफल रही। वहीँ आग लगने के कारणों का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है।