प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) – सह- जिलाधिकारी स्पर्श गुप्ता के निर्देशन में पुराना कोषागार, मंडल कारा के निकट स्थित बज्रगृह – सह- मतगणना केंद्र पर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रभारी जिलाधिकारी ने काउंटिंग हॉल परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया। इसके तहत विशेष पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे। जगह- जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किये जायेंगे तथा वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था भी होगी। मतगणना केंद्र पर जाने हेतु पास की व्यवस्था की गई है। समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। टीवी स्क्रीन पर काउंटिंग को देखा जा सकता है। इसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ सफाई बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया है। साथ ही, आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना 11 जून को पुराना कोषागार (मंडल कारा के निकट) में बनाए गए मतगणना केंद्र पर 8 बजे प्रारंभ होगी। प्रभारी डीएम ने मतगणना कार्य मे प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों कर्मियों के वाहन की पार्किग की भी व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। अभ्यर्थी, चुनाव अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता हेतु मतगणना केंद्र पर अलग से वाहन पार्किंग एवं प्रवेश की व्यवस्था आदि को लेकर भी डीएम ने कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मतगणना केंद्र के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। गाडियां परिवहन कार्यालय के सामने और डीआरडीए के पीछे पार्क होंगी। मंडल कारा परिसर होने के कारण सीमित संख्या में लोग काउंटिंग हॉल के बाहर जा सकेंगे। प्रत्येक मतगणना हॉल में वेब कैमरा का इंस्टालेशन और ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्नाइजेशन पद्धति से ऑटो टेबुलेटिंग के माध्यम से परिणाम जेनरेट करने हेतु आवश्यक तैयारी हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया है। सभी टेबल पर वेब कैमरा लगा दिए गए हैं ताकि ऑनलाइन रिजल्ट सीधा आयोग समेत अभ्यर्थी भी देख सके।
सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) – सह- जिलाधिकारी स्पर्श गुप्ता के निर्देशन में पुराना कोषागार, मंडल कारा के निकट स्थित बज्रगृह – सह- मतगणना केंद्र पर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रभारी जिलाधिकारी ने काउंटिंग हॉल परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया। इसके तहत विशेष पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे। जगह- जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किये जायेंगे तथा वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था भी होगी। मतगणना केंद्र पर जाने हेतु पास की व्यवस्था की गई है। समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। टीवी स्क्रीन पर काउंटिंग को देखा जा सकता है। इसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ सफाई बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया है। साथ ही, आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना 11 जून को पुराना कोषागार (मंडल कारा के निकट) में बनाए गए मतगणना केंद्र पर 8 बजे प्रारंभ होगी। प्रभारी डीएम ने मतगणना कार्य मे प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों कर्मियों के वाहन की पार्किग की भी व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। अभ्यर्थी, चुनाव अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता हेतु मतगणना केंद्र पर अलग से वाहन पार्किंग एवं प्रवेश की व्यवस्था आदि को लेकर भी डीएम ने कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मतगणना केंद्र के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। गाडियां परिवहन कार्यालय के सामने और डीआरडीए के पीछे पार्क होंगी। मंडल कारा परिसर होने के कारण सीमित संख्या में लोग काउंटिंग हॉल के बाहर जा सकेंगे। प्रत्येक मतगणना हॉल में वेब कैमरा का इंस्टालेशन और ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्नाइजेशन पद्धति से ऑटो टेबुलेटिंग के माध्यम से परिणाम जेनरेट करने हेतु आवश्यक तैयारी हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया है। सभी टेबल पर वेब कैमरा लगा दिए गए हैं ताकि ऑनलाइन रिजल्ट सीधा आयोग समेत अभ्यर्थी भी देख सके।
Leave a Reply