शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को एआईएमआईएम पार्टी कार्यालय किशनगंज में प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल इमान के नेतृत्व में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने हेतु किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड एवं कोचाधामन प्रखंड के संगठनों का विस्तार किया गया। जिसमें कोचाधामन के पूर्व मुखिया असलम को कोचाधामन का प्रखंड अध्यक्ष एवं ठाकुरगंज के पूर्व विधायक प्रत्याशी शाहनवाज को ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथी राहिल बनाए गए जिला सचिव, शहाबुद्दीन ठाकुरगंज विधानसभा अध्यक्ष, अब्दुल मस्जिद संगठन प्रभारी ठाकुरगंज विधानसभा, मिहाज संगठन प्रभारी ठाकुरगंज एवं अन्य कई लोगों को प्रखंड के विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गई।
वही एआईएमआईएम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व विधायक प्रत्याशी शाहनवाज ने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने मेरी पहली प्राथमिकता होगी व एआईएमआईएम पार्टी की विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने हमें जो कमान सौंपा है उस जिम्मेदारी को मैं इमानदारी पूर्वक तन-मन से निभाऊंगा एवं पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करूंगा। इसी मौके पर पार्टी के सीनियर नेता इश्तियाक, सीमांचल संगठन प्रभारी तफीम उर रहमान इत्यादि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।