• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के नीतियों के विरुद्ध जमकर बरसे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

बिहार में पहले चारा खाने वाली सरकार थी अब पुल और सड़के खाने वाली सरकार है। उक्त बाते केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कही है। मालूम हो कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए बीते दिनों भागलपुर जिले में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के ढह जाने को लेकर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि बिहार में पहले चारा खाने वाली सरकार थी और अब पुल खाने वाली सरकार है। उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्रीय योजनाओं को सही तरीके से लागू नही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जान बुझ कर केंद्रीय योजनाओं पर अडंगा लगाया जाता है।

श्री चौधरी ने कहा कि एमएसपी पर खरीद की जवाब देही राज्य सरकार की है सिर्फ केंद्र सरकार को स्वीकृति प्रदान करना है। कटाव रोकने संबंधी केंद्र सरकार के पास कई योजनाएं हैं यदि यहां की सरकार प्रपोजल भेजे तो कार्य हो सकता है लेकिन यहां की सरकार नहीं चाहती की किसानों का उत्थान हो। चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार बिहार में बनेगी तो तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जायेगा। श्री चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा बीते 9 सालो में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए इसे सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। वही विधान पार्षद सह सचेतक विरोधी दल डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने सरकार पर अफसरशाही के हावी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार विकलांग हो चुकी है और अधिकारी सरकार को चला रहे हैं।मालूम हो की केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने टेढ़ागाछ के भेलागुडी में निर्माणाधीन अररिया गलगलिया रेल परियोजना स्थल पर पूजा किया साथ ही उन्होंने टेढ़ागाछ स्थित काली मंदिर व शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा वही उन्होंने किसानों संग संवाद कर केंद्रीय योजनाओं एवं उपलब्धियों से किसानों को अवगत करवाया।

इस मौके पर पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा के पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, भाजपा कला एवं संस्कृति मंच के वरुण कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री लखन लाल पंडित, इस्माइल आजाद, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास, विवेक कुमार, सीताराम पासवान, देव मोहन सिंह, बसंत कुमार सिन्हा, अनंती देवी, मुकेश कुमार सिंह, शाह आलम सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *