• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी 12वी बटालियन माफ़ी टोला के जवानो ने ग्रामीणों एवं जन-प्रतिनिधियों संग किया बैठक आयोजित।

By

Jun 15, 2023 #बैठक

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ, किशनगंज।

टेढ़ागाछ इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन की माफी टोला ए कंपनी मुख्यालय के इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश की अध्यक्षता में आपसी समनवय को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में कहा गया कि भारत- नेपाल की खुली सीमा पर पहरेदारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही साथ तस्करी पर रोक लगाना भी अत्यंत आवश्यक है। खासकर असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत मैसेज दोनो देशों के नागरिकों को बताकर सही लोगो को गुमराह करने के लिए उकसाना और तस्करी कराने को लेकर अपनी निगाहे बनाये रखने की आवश्यकता है। साथ ही नेपाल में खाद यूरिया की तस्करी पर बिल्कुल लगाम लगाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है। आपसी सद्भाव बनी रहे इसपर खास ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर एएसआई रमेश चंद्र नगरकोटी, एचसी जीडी अंकित सिंह तोमर, सिटी जीडी अमरेश कुमार झा, वार्ड सदस्य विजय हरिजन, श्याम प्रसाद सिंह,भागवत हरिजन, सत्यनारायण सिंह, मंजूर आलम, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कवर लाल, अशोक कुमार, अब्दुल, रामचंद्र शर्मा, सहित अन्य ग्रामीण व जवान मौजूद थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *