शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कुर्लीकोर्ट थाना के पुलिस के द्वारा एनएच 327 ई पर गुरुवार को प्रतिदिन की तरह दैनिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिसकर्मियों ने न केवल सड़कों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी बल्कि नियमों का पाठ भी पढ़ाया। यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए पुलिस जवानों ने आम जनों को दुर्घटनाओं से बचने का एकमात्र उपाय सड़क नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
वाहन चेकिंग अभियान कर रहे कुर्लीकोर्ट थाना के एसआई रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार विभिन्न चौक चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। वाहन चेकिंग कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि हेलमेट सिर पर नहीं होगा तो हर समय उनकी जान को खतरा रह सकता है वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूरी है। उतना ही जरूरी है यातायात नियमों का भी पालन करना, वाहनों के कागजात ना रखने वालों का चालान भी किया जा रहा है, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की भी सलाह दी जा रही है, सड़कों पर वाहन चलाए तो यातायात नियमों का अवश्य पालन करें,। वही इस वाहन चेकिंग अभियान में निर्मल कुमार, गौरव कुमार, सौरभ कुमार, प्रियांशु इत्यादि जवान मौजूद थे।