सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरूवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय के समक्ष महागठबंधन, बिहार के बैनर तले महागठबंधन के घटक दलों द्वारा राज्यव्यापी एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन आहूत की गई। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नजरूल इस्लाम ने की। धरना प्रदर्शन के दौरान महागठबंधन के घटक दल – जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस सहित अन्य दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने देश को भाजपा से मुक्ति दिलाने को लेकर लोगों से आह्वान किया। धरना को राजद, जदयू, कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य घटकों के नेताओं ने संबोधित किया।
प्रदर्शन की शुरुआत में राजद प्रदेश महासचिव मुश्ताक आलम ने भाजपा हटाओ देश बचाओं का नारा बुलंद करते हुए कहा कि आज प्रखंड मुख्यालय पर हो रहे धरना प्रदर्शन के जरिये महागठबंधन अपनी एकता का परिचय दे रहा है। केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग के विरूद्ध यह धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम राज्य के सभी प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सीबीआई, ईडी आदि एजेसियों का दुरूपयोग कर रही है। देश में आज अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नजरूल इस्लाम ने कहा कि जाति आधारित गणना कराने, महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध, किसानों की आय दुगुनी करने, उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने, दलित-गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश को बेनकाब करने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए प्रखंड मुख्यालय में महागठबंधन बिहार के बैनर तले राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया है। मंच संचालक की भूमिका मो सलीम ने निभाई।
वहीं इस मौके पर कांग्रेस के जिला सचिव रमेश जैन, राजद के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर राय उर्फ बैचेन यादव, जदयू के अहमद हुसैन, राजद प्रखंड अध्यक्ष एकरामुल हक, मो अनीस, उत्तम दास, मो निजामुद्दीन, तेज नारायण यादव, बांके बिहारी, मीर महफूज आलम, अजमल सानी, गुलाम मोहिउद्दीन, साहिद आलम, मो गुलाब, मो कय्युम आदि सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्त्ता जुटे।