देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासमनी गांव मे आपसी विवाद मामले को लेकर दिनांक 28/04/23 को दो पक्षों मे जमकर मारपीट की घटना घटित हो गई थी। जहाँ मारपीट के घटना मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जहाँ घायल व्यक्ति के द्वारा घटना को लेकर कई लोगों के विरुद्ध बहादुरगंज थाने मे लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। जहाँ पीड़ित के लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 124/23 धारा 341, 323, 324, 307, 504, 506, 379 एवं 34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान मे जुट गई थी। इसी क्रम मे काण्ड के एक नामजद आरोपी मतेबुल पिता स्व रकिमुद्दीन को आज पुलिस ने पलासमनी गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन कर उसे जेल भेज दिया है।