सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को रुइधासा मैदान किशनगंज में दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब सिलीगुड़ी बनाम राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज के बीच एक अभ्यास मैच 30- 30 ओवरों का खेला गया। जिसमें राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 355 रनों का विशाल स्कोर बनाए जिसमें प्रशांत कुमार यादव ने दोहरा शतक लगाते हुए 98 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौके एवं 15 छक्के की मदद से नाबाद 215 रन, मेराज आलम ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके एवं तीन छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। वही दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंकज पासवान ने दो विकेट एवं सुमित रॉय ने एक विकेट हासिल किया।
वहीं 356 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब बडे़ लक्ष्य के दबाव को झेल नहीं पाई एवं उनके सभी विकेट मात्र 57 रन पर सिमट गई जिसमें असगर अली ने 16 रन एवं बप्पी में 11 रनों का योगदान दिया। वहीं राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने चार विकेट, इनाम जमिल ने 2 विकेट राहुल कुमार साह ने दो विकेट एवं अयान सोयब एवं बलविंदर सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया। शानदार बल्लेबाजी 98 गेंदों में 215 रन बनाने वाले प्रशांत कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच प्रशांत कुमार यादव को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीर रंजन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मैच में अंपायर की भूमिका गणेश साह एवं सौरव चक्रवर्ती ने निभाई। वही इस मैच का आयोजन टारगेट क्रिकेट एकेडमी किशनगंज ने किया।
