सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
19 जून 1269 – फ्रांस के राजा लुई ने सभी यहूदियों को शर्म का बिल्ला पहनने का फरमान जारी किया।
19 जून 1716 – मुगलों के द्वारा बंदी बना लिये जाने के बाद बंदा सिंह बहादुर का प्रताड़ना गृह में निधन।
19 जून 1843 – ‘दास कैपिटल’ के लेखक और समाजशास्त्री काल मार्क्स ने विवाह किया।
19 जून 1865 – यूनियन जनरल ग्रैनर ने टेक्सास के सभी गुलामों को आजाद किया।
19 जून 1910 – पहली बार ‘फादर्स डे’ वाशिंगटन के स्पोकेन में मनाया गया।
19 जून 1921 – तुर्की और फिलीस्तीन के ईसाइयों ने यहूदियों के खिलाफ मैत्री समझौते पर हस्ताक्षर किया।
19 जून 1933 – ऑस्ट्रिया की सरकार ने नाजी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया।
19 जून 1947 – मशहूर ब्रिटिश-भारतीय लेखक और उपन्यासकार सलमान रश्दी का जन्म।
19 जून 1948 – पनामा और कोस्टारिका ने इजरायल को मान्यता दी।
19 जून 1949 – फ्रांस की उपनिवेश चंदरनगर की जनता ने भारतीय संघ के साथ जुड़ने का निर्णय लिया।
19 जून 1961 – कुवैत ने इंग्लैंड से स्वतंत्र होने की घोषणा की।
19 जून 1981 – भारत ने एप्पल उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
19 जून 1987 – लुई चतुर्थ की फ्रांस के राजा के रूप में ताजपोशी हुई।
19 जून 2008 – मशहूर बांग्ला दैनिक समाचार पत्र ‘वर्तमान’ के संस्थापक संपादक वरुण सेन गुप्ता का निधन।
