सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को उप विकास आयुक्त, किशनगंज स्पर्श गुप्ता द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों एवं प्रखंड समन्वयकों को ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यों का मॉर्निंग फॉलो अप करने हेतु दिये गये निदेश के आलोक में सभी प्रखंडों में दिनांक 17 एवं 18 जुन को एसएलडब्लूएम हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारीयों के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से घर-घर से कचरा उठाव, गांव में विस्तृत साफ-सफाई एवं डब्लूपीयू पर अपशिष्ट के पृथक्करण एवं प्रस्संकरण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत गांवों में सड़कों एवं गलियों में कचरों का संग्रहण कर डब्लूपीयू पर ले जाकर वहाँ कचरों का पृथक्करण किया गया। साथ ही ग्राम पंचायतों में स्थित संस्थानों यथा विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों की सफाई भी स्वच्छता कर्मियों के द्वारा की गई। प्रखंड समन्वयकों द्वारा उक्त अभियान अंतर्गत प्रत्येक घर से उपयोगित शुल्क (यूजर फी ) देने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।
उप विकास आयुक्त ने जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को गांवों में लगातार सुबह में भ्रमण कर गांव में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर करने एवं स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु प्रयास करने हेतु निदेश दिया गया है। उक्त संबंध मे उनके द्वारा स्वयं एवं जिला स्तरीय टीम द्वारा भी गांवों में भ्रमण कर इसका निरीक्षण किया जायेगा।