• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अवैध तरीके से चोरी-छिपे नर्सिंग होम का संचालन को ले नपं प्रशासन ने मकान मालिक को थमाया नोटिस।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज शहर के जिलेबियामोर स्थित एक नर्सिंग होम में प्रसवदायी महिला के साथ नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा सहित नगर प्रशासन हरकत में आया है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत ठाकुरगंज के कर संग्राहक को नर्सिंग होम बंद मिले हैं। इस पर नगर पंचायत ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने सोमवार को अवैध तरीके से चोरी-छिपे नर्सिंग होम का संचालन को लेकर मकान मालिक को नोटिस थमाया हैं। मकान मालिक रेहान रब्बानी एवं मुदस्सर नजर, गृह संख्या-324 वार्ड संख्या-01 जिलेबिया मोर ठाकुरगंज को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि मीडिया के माध्यम से ठाकुरगंज में किसी व्यक्ति के मरने की सूचना प्राप्त हो रही है। साथ ही ऐसी भी सूचना प्राप्त हो रही है कि आपके द्वारा बनाये गये भवन में अवैध तरीके से चोरी-छिपे नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था जबकि आपके द्वारा निचली तल में निजी व्यवसाय कहकर नक्शा कार्यालय में समर्पित किया गया था। ईओ ने नोटिस में उल्लेख करते हुए मकान मालिक से कहा है कि “आपके द्वारा कार्यालय को गुमराह कर भवन का नक्शा पारित करवाया गया जो नियम के विरूद्ध है। क्यों नहीं आपके भवन के नक्शा को रद्व करते हुए आपके विरूद्ध कानूनी कारवाई किया जाय। इस संबंध में उन्होंने मकान मालिक को निदेशित करते हुए कहा है कि सात दिनों के अन्दर आप अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। सात दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किए जाने की स्थिति में आपके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने बताया कि बिहार नगरपालिका अधिनियम के तहत नगर क्षेत्र में नर्सिंग होम संचालन हेतु निर्धारित शुल्क का भुगतान कर परमिशन ली जाती है। पर लाइफ केयर नर्सिंग होम नाम के संस्था द्वारा कोई भी परमिशन नगर प्रशासन से नहीं ली गई हैं। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से चोरी छिपे नर्सिंग होम का संचालन करना गैर कानूनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *