• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेपाल की तराई क्षेत्रों में भारी बारिश होने से नदियों के जल स्तर में वृद्धि।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

नेपाल की तराई क्षेत्र में भारी बारिश होने से टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है। ज्ञात हो कि सोमवार को रेतुआ नदी में जल स्तर तेजी से बढ़ने के कारण हवाकोल पंचायत स्थित खुरखुरिया घाट में रेतुआ नदी पर बना चचरी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। तेज गति से नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से नदी पर बने चचरी पुल का कुछ हिस्सा नदी के बहाव के साथ बह गया। वही खुरखुरिया घाट के आसपास हवाकोल गाँव के कटाव को रोकने के लिए कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है।

भारी बारिश के कारण अचानक नदी में नेपाल की तराई क्षेत्रों से पानी आने से रेतुआ नदी भर गई है। जहाँ चचरी पुल के टूटने व क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं स्थानीय लोगों को नदी में पानी आने से मवेशियों को पानी पिलाने व स्नान कराने को लेकर सुविधा हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया विगत तीन माह से इस नदी में मवेशियों को पानी पिलाने योग्य पानी कहीं पर नहीं था जिसके करण यहाँ के मवेशी पालकों को मवेशियों को पानी पिलाने व मवेशियों को स्नान कराने में काफी परेशानी हो रही थी। अब उन्हें नदियों में पानी आने से आनंद मिल रहा है।

ज्ञात हो कि रेतुआ नदी में हर वर्ष मार्च, अप्रैल एवं मई में किसी प्यासे को पीने के लिए चुल्लू भर पानी नहीं मिलता है। लेकिन जून में मानसून आते ही रेतुआ नदी फिर से जीवित हो जाती है। इसमें नेपाल के तराई क्षेत्र से पानी आने लगता है और बरसात भर क्षेत्र में कटाव का तांडव मचा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *