सोमवार को गलगलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई संदिग्ध इलाकों में औचक छापेमारी की। गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में शराबियों एवं अवैध शराब कारोबारी सहित मादक पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान गलगलिया थाना क्षेत्र के लकड़ीडीपू, दरभंगियाटोला, सहनीटोला, नीचनबस्ती, तोड़ीपट्टी सहित सीमांत क्षेत्र के कई संदिग्ध घरों की सघन तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला वार्ड नं 5 स्थित एक संदिग्ध मादक पदार्थ कारोबारी के घर से करीब 2.830 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया गया। साथ ही मौके से रानी बेगम पति मकसूद आलम उम्र 40 वर्ष साकिन दरभंगिया टोला थाना गलगलिया जिला किशनगंज को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं सहनी टोला वार्ड नं 8 स्थित एक संदिग्ध मादक पदार्थ कारोबारी के घर में तलाशी के दौरान करीब 2.380 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसके उपरांत कमलेश शर्मा पिता रंजीत शर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन सहनी टोला थाना गलगलिया जिला किशनगंज को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी द्वारा थाना कांड संख्या 33/23 दर्ज कर नामजद अभियुक्त रानी बेगम उम्र 40 वर्ष पति मकसूद आलम साकिन दरभंगिया टोला वार्ड नं 5 थाना गलगलिया जिला किशनगंज एवं थाना कांड संख्या 34/23 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त कमलेश शर्मा उम्र 32 वर्ष पिता रंजीत शर्मा साकिन सहनीटोला वार्ड नं 8 थाना गलगलिया जिला किशनगंज को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल को देख इलाके के नशेड़ियों सहित नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों में हरकंप मच गया।
बताते चलें कि गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा लगातार सीमांत इलाकों में मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के घरों में तथा शराबियों के धर पकड़ अभियान को लेकर दबिश दी जा रही है। औचक छापेमारी से ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने संदिग्ध कारोबारियों के घरों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया। वहीं इस छापेमारी अभियान में गलगलिया थाना के एसआई मन्नू कुमारी, एएसआई प्रभात राय, डीएपी जवान मुख्य रूप से शामिल थे। इस छापेमारी अभियान से मादक पदार्थ कारोबारियों शराबियों व अवैध शराब कारोबारियों में हरकंप मचा हुआ है।
सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
सोमवार को गलगलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई संदिग्ध इलाकों में औचक छापेमारी की। गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में शराबियों एवं अवैध शराब कारोबारी सहित मादक पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान गलगलिया थाना क्षेत्र के लकड़ीडीपू, दरभंगियाटोला, सहनीटोला, नीचनबस्ती, तोड़ीपट्टी सहित सीमांत क्षेत्र के कई संदिग्ध घरों की सघन तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला वार्ड नं 5 स्थित एक संदिग्ध मादक पदार्थ कारोबारी के घर से करीब 2.830 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया गया। साथ ही मौके से रानी बेगम पति मकसूद आलम उम्र 40 वर्ष साकिन दरभंगिया टोला थाना गलगलिया जिला किशनगंज को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं सहनी टोला वार्ड नं 8 स्थित एक संदिग्ध मादक पदार्थ कारोबारी के घर में तलाशी के दौरान करीब 2.380 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसके उपरांत कमलेश शर्मा पिता रंजीत शर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन सहनी टोला थाना गलगलिया जिला किशनगंज को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी द्वारा थाना कांड संख्या 33/23 दर्ज कर नामजद अभियुक्त रानी बेगम उम्र 40 वर्ष पति मकसूद आलम साकिन दरभंगिया टोला वार्ड नं 5 थाना गलगलिया जिला किशनगंज एवं थाना कांड संख्या 34/23 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त कमलेश शर्मा उम्र 32 वर्ष पिता रंजीत शर्मा साकिन सहनीटोला वार्ड नं 8 थाना गलगलिया जिला किशनगंज को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल को देख इलाके के नशेड़ियों सहित नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों में हरकंप मच गया।
बताते चलें कि गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा लगातार सीमांत इलाकों में मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के घरों में तथा शराबियों के धर पकड़ अभियान को लेकर दबिश दी जा रही है। औचक छापेमारी से ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने संदिग्ध कारोबारियों के घरों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया। वहीं इस छापेमारी अभियान में गलगलिया थाना के एसआई मन्नू कुमारी, एएसआई प्रभात राय, डीएपी जवान मुख्य रूप से शामिल थे। इस छापेमारी अभियान से मादक पदार्थ कारोबारियों शराबियों व अवैध शराब कारोबारियों में हरकंप मचा हुआ है।
Leave a Reply