सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडंगा द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम योग’ थीम के आधार पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पानीटंकी के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मेची नदी के पुल पर किया गया। इस दौरान योग के फायदे एवं योगासनों के बारे में जानकारी दी गयी एवं योग को दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए आह्वान किया ताकि हमारा देश स्वस्थ एवं समृद्ध बन सके।
कार्यक्रम के अंत में सिलीगुड़ी सीमान्त मुख्यालय महानिरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इस वर्ष के योग थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के मूलमंत्र जिसमें पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में बताया गया है उसी के अंतर्गत योग के लाभ को अपने देश की जनता के साथ साथ पडोसी देश के लोगों तक साझा किया जा रहा है ताकि हमारे पड़ोसी भी उसी तरह स्वस्थ और निरोग रहे जैसी हम कामना करते हैं। उन्होंने बताया कि हर आँगन योग के विषय वस्तु को सफल बनाने के लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापक रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें गाँव के सभी लोगों को योग के फायदे को समझाया गया और उन्हें योग के आसनों का अभ्यास कराया गया जिसके फलस्वरूप सीमावर्ती क्षेत्र का हर वर्ग अब योग को अपने जीवन में शामिल करने के लिये प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया की हमारा प्रयास रहेगा कि हम सभी के साथ मिलकर सौहार्द पूर्ण वातावरण स्थापित करें ताकि सभी का विकास हो सके तथा आपसी समन्वय बना रहे।
इस दौरान सुधीर कुमार महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय मिलीगुड़ी, मंजीत सिंह पड्डा उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा, योगेश सिंह कमांडेंट 41 वीं वाहिनी, नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी, सशस्त्र प्रहरी बल झापा नेपाल के पुलिस अधीक्षक देवराज अर्याल, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, कस्टम्स के अधिकारी, कर्मचारी, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, शहीदों के परिवार जन व अन्य गणमान्य लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया।