सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को उप विकास आयुक्त, किशनगंज स्पर्श गुप्ता के निर्देशानुसार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव ग्राम पंचायत के वार्ड नं 10 नेमुगुड़ी पासवानटोला में स्वच्छता कार्यों का मॉर्निंग फॉलो अप किया गया।
प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) हिमांशु कुमार के नेतृत्व में उक्त वार्ड में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्लूएम) हेतु स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से घर-घर से कचरा उठाव, गांव में विस्तृत साफ-सफाई एवं डब्लूपीयू पर अपशिष्ट के पृथक्करण एवं प्रस्संकरण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत गांवों में सड़कों एवं गलियों में कचरों का संग्रहण कर डब्लूपीयू पर ले जाकर वहाँ कचरों का पृथक्करण किया गया। साथ ही ग्राम पंचायतों में स्थित संस्थानों यथा विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों की सफाई भी स्वच्छता कर्मियों के द्वारा की गई। प्रखंड समन्वयक द्वारा उक्त अभियान अंतर्गत प्रत्येक घर से उपयोगित शुल्क (यूजर फी ) देने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।
प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) हिमांशु कुमार ने बताया कि उप विकास आयुक्त ने प्रखंड के प्रखंड के सभी गांवों में लगातार सुबह में भ्रमण कर गांव में साफ- सफाई की स्थिति बेहतर करने एवं स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु निदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ गांव बनाने को लेकर लोहिया स्वच्छता मिशन पार्ट 2 के तहत हर घर कचरा उठाओ कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 15 से 24 जून तक स्वच्छता से समृद्धि बीसीसी का संचालन की जा रही है। जिसमें चरणबद्ध विभिन्न तरह के आयोजन कर लोगों को जागरूक करना है। वहीं जन जागरूकता हेतु विभाग के मार्ग निर्देशन पर दिए गए थीम व संदेश के अनुसार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने निर्धारित उपयोगिता शुल्क (यूजर चार्ज) संग्रहण करने के लिए आमलोगों को जागरूक करते हुए बताया कि लोहिया स्वच्छता बिहार योजना के तहत लाभुकों को प्रत्येक माह इसके लिए 30 रुपये चार्ज देने होंगे। यह चार्ज पंचायत में संबंधित घरों से कचरा उठाव के एक महीने बाद से लगने लगेगा। यह चार्ज कंपल्सरी है। चार्ज देने के बाद बाकायदा इसकी रसीद गृहस्वामी को दी जा रही है ताकि किसी प्रकार की वित्तीय हेराफेरी नहीं हो सके। मॉर्निंग फॉलो अप के दौरान संबंधित पंचायत के मुखिया एवं अन्य पंचायती राज प्रतिनिधियों, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छताग्राही, जीविका दीदी आदि भी सम्मिलित हुए।