विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विगत 20 जून को टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के चरघरिया में एक महिला शाहीन परवीन की उसके पति एवं ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर एवं गला दबाकर हत्या करने के मामले का उदभेदन पुलिस टीम ने कर लिया है। मामले में पुलिस ने मृतका महिला के पति मोहम्मद रज्जाक चरघरिया निवासी एवं एक अन्य आरोपित दिलशाद उर्फ लाल बाबू को गिरफ्तार किया है।यह जानकारी किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है। घटना को लेकर मृतिका शाहीन प्रवीण के पिता इब्राहीम के ब्यान के आधार पर टेढागाछ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। इसके बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।