देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
शराबियों की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने उत्पाद अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने विभाग के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और चारों आरोपियों को छुड़ा कर साथ ले गए। पोठिया थाना क्षेत्र के काठकुंआ गांव के समीप घटित घटना के बाद टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। एएसआई मो.इस्तियाक के लिखित शिकायत पर पोठिया थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद उत्पाद कर्मियो के बीच आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि टीम ने तारिणी कब्रिस्तान के निकट चार लोगों को शराब के नशे में गिरफ्ताऱ किया था। तभी काठकुंआ के पास कुछ अज्ञात लोगों ने वाहन को रोक कर चारों को जबरन उतार लिया और टीम के साथ मारपीट व धक्का मुक्की करते हुए वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।