लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 44 ग्राम पंचायतों को किया गया चयनित। डीडीसी की मौजूदगी में संबंधित मुखिया संग अधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।
मंगलवार को जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु चयनित 44 ग्राम पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत लेखापाल, तकनीकि सहायक, प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता द्वारा स्वच्छ गांव समृद्ध गांव बनाने हेतु खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व एवं ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन में किये जाने वाले कार्यों का जानकारी संक्षिप्त में उपस्थित प्रतिभागियों को दी गई। उसके उपरांत जिला समन्वयक द्वारा विस्तार से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान प्रथम चरण की उपलब्धियां एवं ऑडीएफ से ऑडीएफ प्लस गांव बनाने हेतु द्वितीय चरण के अवयवों एवं इनके क्रियान्वयन हेतु किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। इसके तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु खरीदी जाने वाले सामग्री की जानकारी एवं खरीददारी की प्रक्रिया स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मियों का चयन तथा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई से संबंधित अवयवों एवं निर्माण हेतु खर्च की जाने वाली राशि की जानकारी दी गई। तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सामुदायिक सोख्ता, जंक्शन चेम्बर निर्माण से संबंधित जानकारी सभी को दी गई। इसके अलावा ऑडीएफ प्लस गांव निर्माण हेतु निर्धारित मापदंड एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से ऑडीएफ प्लस प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी सभी को प्रदान की गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, किशनगंज के अलावा डीआरडीए के निदेशक, जिला समन्वयक, राज्य संसाधन सेवी, जिला वार रूम कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।
बताते चलें कि बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति ग्रामीण विकास विभाग, बिहार पटना के माध्यम से प्राप्त वार्षिक कार्य योजना के अनुसार किशनगंज जिला अंतर्गत वितीय वर्ष 2023-24 हेतु कुल 44 ग्राम पंचायतों में ठोस, तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन प्रबंधन (एसएलडब्लूएम) का क्रियान्वयन किया जाना है। जिला जल एवं स्वच्छता समिति, किशनगंज की गत दिनों आहूत बैठक के द्वारा ठोस, तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्लूएम) के क्रियान्वयन किये जाने के निमित बहादुरगंज प्रखंड के मोहम्मद नगर, अलताबाड़ी, चिकावारी, गुआबाड़ी, बनगागा, देशियाटोली, चंदवार, महेशवथना एवं झुलझुली, दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया, दहीभात, पत्थरघट्टी, इकरा एवं धनगढ़ा, कोचाधामन प्रखंड के नजरपुर, कठामाठा, गरगाँव,मौधो, पुरन्दाहा, भगाल, कमलपुर एवं सुन्दवाड़ी, पोठिया प्रखंड के परलावाड़ी, दामलवाड़ी, डुबानोची, मिर्जापुर, पहाड़कट्टा, बुधरा, शीतलपुर, जहाँगीरपुर एवं कुशियारी, टेढ़ागाछ प्रखंड के खनियावाद, बैगना, चिल्हनियाँ, कालपीर एवं हवाकौल तथा ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदह, बेसरवाटी, कुकुरबाघी, तातपौआ, भोलमारा, रसिया, भोगडाबर तथा बरचौंदी पंचायतों का अनुमोदन किया गया है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु चयनित 44 ग्राम पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत लेखापाल, तकनीकि सहायक, प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता द्वारा स्वच्छ गांव समृद्ध गांव बनाने हेतु खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व एवं ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन में किये जाने वाले कार्यों का जानकारी संक्षिप्त में उपस्थित प्रतिभागियों को दी गई। उसके उपरांत जिला समन्वयक द्वारा विस्तार से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान प्रथम चरण की उपलब्धियां एवं ऑडीएफ से ऑडीएफ प्लस गांव बनाने हेतु द्वितीय चरण के अवयवों एवं इनके क्रियान्वयन हेतु किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। इसके तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु खरीदी जाने वाले सामग्री की जानकारी एवं खरीददारी की प्रक्रिया स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मियों का चयन तथा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई से संबंधित अवयवों एवं निर्माण हेतु खर्च की जाने वाली राशि की जानकारी दी गई। तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सामुदायिक सोख्ता, जंक्शन चेम्बर निर्माण से संबंधित जानकारी सभी को दी गई। इसके अलावा ऑडीएफ प्लस गांव निर्माण हेतु निर्धारित मापदंड एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से ऑडीएफ प्लस प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी सभी को प्रदान की गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, किशनगंज के अलावा डीआरडीए के निदेशक, जिला समन्वयक, राज्य संसाधन सेवी, जिला वार रूम कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।
बताते चलें कि बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति ग्रामीण विकास विभाग, बिहार पटना के माध्यम से प्राप्त वार्षिक कार्य योजना के अनुसार किशनगंज जिला अंतर्गत वितीय वर्ष 2023-24 हेतु कुल 44 ग्राम पंचायतों में ठोस, तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन प्रबंधन (एसएलडब्लूएम) का क्रियान्वयन किया जाना है। जिला जल एवं स्वच्छता समिति, किशनगंज की गत दिनों आहूत बैठक के द्वारा ठोस, तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्लूएम) के क्रियान्वयन किये जाने के निमित बहादुरगंज प्रखंड के मोहम्मद नगर, अलताबाड़ी, चिकावारी, गुआबाड़ी, बनगागा, देशियाटोली, चंदवार, महेशवथना एवं झुलझुली, दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया, दहीभात, पत्थरघट्टी, इकरा एवं धनगढ़ा, कोचाधामन प्रखंड के नजरपुर, कठामाठा, गरगाँव,मौधो, पुरन्दाहा, भगाल, कमलपुर एवं सुन्दवाड़ी, पोठिया प्रखंड के परलावाड़ी, दामलवाड़ी, डुबानोची, मिर्जापुर, पहाड़कट्टा, बुधरा, शीतलपुर, जहाँगीरपुर एवं कुशियारी, टेढ़ागाछ प्रखंड के खनियावाद, बैगना, चिल्हनियाँ, कालपीर एवं हवाकौल तथा ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदह, बेसरवाटी, कुकुरबाघी, तातपौआ, भोलमारा, रसिया, भोगडाबर तथा बरचौंदी पंचायतों का अनुमोदन किया गया है।
Leave a Reply