सारस न्यूज बहादुरगंज।
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुढ़ेला में अज्ञात चोरों ने स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से रफूचक्कर हो गए। जहाँ घटना की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात मे जुट गई है। जानकारी देते हुए इस संदर्भ मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण बसाक ने बताया की रात्रि प्रहरी ने मोबाइल पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को चोरी की घटना के संदर्भ मे जानकारी दी। जहाँ चोरों ने विद्यालय के स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर स्मार्ट क्लास मे रखे एक 22इंच एलईडी, एक इन्वर्टर, एक बैटरी एवं होम थियेटर की चोरी की और मौके से भाग निकले। उन्होंने बताया की रात्रि प्रहरी की आँख लग जाने के कारण उन्हें घटना का आभास नहीं हुआ। हालाँकि पुलिस मामले की तहकीकात मे जुटी हुई है।