Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

पोठिया प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को पूर्व निर्धारित तिथि के तहत पंसस की बैठक में आहूत हुई।मगर बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति नही होने के कारण बैठक का जनप्रतिनिधियों द्वारा बहिष्कार करते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया। ओर अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया। साथ ही बैठक में उपस्थित नही होने वाले सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अगले बैठक में उपस्थिति दर्ज करवाने की बात कहीं।

बताते चलें कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक होनी थी। लेकिन बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, अंचल, प्रखण्ड, कृषि व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी, नही पहुंचे। बैठक में अधिकारी के रूप में सिर्फ बीपीआरओ मोo शादाब मौजूद रहें। प्रखण्ड प्रमुख शाद मुबारक ने बताया कि बैठक में विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर बैठक का बहिष्कार किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना पूर्व में भी सभी विभागों को भेजी गयी थी। वहीं प्रखण्ड उप प्रमुख दुलालजीत सिंह ने कहा कि बैठक में संबंधित अधिकारियों का रहना आवश्यक है, तभी सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम ग्रामीणों को मिल सकती है। बरहाल बैठक के बहिष्कार पर सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बहुत जल्द पुनः बैठक हेतु तिथि निर्धारित कर विभागों को सूचना दिया जाएगा, इसके बावजूद अगर बैठक में अधिकारी उपस्थित नहीं होंगे, तो हम सभी इसे लेकर डीएम से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *